Poetry on mother in hindi, maa ke liye shayari

 Poetry on mother in hindi - 

Hello guys, in this post you have to read beautiful shayari, poetry on mother in hindi. So please read till the end. If you like this post then share it and follow us for more.


<image src="mother and child-1.jpg" alt="mother and child together"/>
Poetry on mother in hindi


Maa shayari in Hindi | Maa ke liye shayari | Poetry for mother's day


Maa...

1. यूं बात बात पर मुंह ना फेरा करो
उस माँ को तुम्हारी बेहद फ़िक्र होती है


2. उम्र बिता दी उसने तुम्हारी परवाह
करते करते, किसने दिया ये हक़ तुम्हें
की उससे तुम, ऊँची आवाज़ में बात करो


3. मुझसे मेरे आंसू नहीं रोके गए
जब माँ ने कहा काफी वक़्त हुआ
मनपसंद की कोई चीज़ खरीदे


4. ना सिखाओ उसे रिश्तों की अहमियत
उसने अपनों के लिए, ज़िन्दगी कुर्बान 
की है...


<image src="mom-2.jpg" alt="mother and child"/>
Poetry on mother in hindi


Poetry on mother in hindi | Poetry for mother's day | maa sad status


माँ...
माँ तेरे बगैर जीने का कोई मतलब नहीं
जो वक़्त गुज़ारना है यहाँ, जो कुछ
करना है यहाँ, तेरे होते हुए जीना है मुझे
बिना तेरे मेरा कोई वजूद नहीं, मकसद नहीं


वो सपने जो तूने दिखाये हैं 
तेरी मौजूदगी में मुकम्मल करने हैं मुझे
आज तक साथ रही तू, वादा कर कल
भी साथ रहेगी...


खुदा से तेरे हर आंसू का हिसाब करना है मुझे
उससे तेरे हक़ के लिए लड़ना है मुझे
नहीं फर्क पड़ता मुझे दुनिया से
बेशक हर किसी की नफरत सही
लाख कमियां मुझमें फिर भी अपनाया तूने...


<image src="Poetry on mother-3.jpg" alt="mother image"/>
Poetry on mother in hindi


Poetry on mother | maa ke liye shayari


माँ तेरे साये में जीना है मुझे...


माँ तेरे बगैर जीने का कोई मतलब नहीं
जो वक़्त गुज़ारना है यहाँ, जो कुछ
करना है यहाँ, तेरे होते हुए जीना है
मुझे...!


बिना तेरे मेरा वजूद नहीं, मेरा कोई
मकसद नहीं..., कुछ नहीं
वो सपने जो तूने दिखाए हैं मुझे
तेरी मौजूदगी में पूरे करने हैं...!
आज तक साथ रही तू, वादा कर
कल भी साथ रहेगी ।


खुदा से तेरे हर आंसू का हिसाब
करना है मुझे, उससे तेरे हक़
के लिए लड़ना है मुझे
नहीं फर्क पड़ता मुझे दुनिया से
बेशक हर किसी की नफरत सही
लाख कमियां मुझमें फिर भी
अपनाया तूने...!


आज मैं ज़िंदा हूँ, तेरे होने से
बिना तेरे मैं ज़िंदा लाश हूँ...!

माँ पर कविता by Sachin Kumar

माँ...
मेरी सहर का अलार्म है माँ
बगैर उसके मेरी सुबह नहीं
उसकी आवाज़ हर सवेरे मेरे 
जब कानों में पड़ती है मेरे दिन
की शुरुआत वहीँ से होती है
मैं जागने में थोड़ी देरी कर देता हूँ उसके लिए 
सॉरी माँ
मैं बहाने बनाकर तेरा हाथ नहीं बंटाता, उसके लिए
सॉरी माँ
मैं तुझसे तेरी ख्वाहिशें नहीं पूछता उसके लिए
सॉरी माँ
पर माँ बहुत जल्द तेरा बेटा, तेरा हर सपना पूरा 
करेगा
मुझे भी इंतज़ार है माँ, की कब तू कहे
मुझे तुझपे गर्व है बेटा !


Thank you so much dosto post padhne ke liye, agar aapko thoda sa bhi achha laga ho, agar aap aise hi or achhi achhi, poetry, Shayari, quotes wali post padhna chahte hain, to Hume follow karna na bhule. Hamare social media par bhi follow Karen. Thank you so much for Visiting. Love you so much guys.

Post a Comment

0 Comments