Emotional shayari in Hindi on life by Sachin Kumar

Emotional shayari in Hindi on life by Sachin Kumar


Hello guys welcome to our blog page. Today's topic is about Emotional shayari in Hindi on life. Guys if you love to read Poetry, quotes, shayari so stay connected with us.


Life Shayari In Hindi
Zindagi shayari in Hindi


Zindagi Shayari In Hindi || Life Shayari In Hindi

 1. दूर हो जाने के बाद भी, रिश्ता बस इतना सा निभाना जब भी देखो रास्ते में कहीं नजरे मिला के हल्का सा मुस्कुराना

2. जिसके पास आपके लिए वक़्त ना हो उनको कभी परेशान मत करना, क्योंकि वो अपनी दुनिया में व्यस्त हैं और उस दुनिया में उन्हें तुम्हारी कोई जरुरत नहीं।

3. मुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्यों होते हो दोस्तों, कुछ नहीं हुआ है बस भरोसा कर के धोखा खाया है।

4.आज एक चेहरे को मुस्कुराते देखा तो याद आया की ऐसे ही एक चेहरे ने बर्बाद किया है मुझे।

5.आज वो मुझे छोड़कर खुश है.. जो कभी अलग होने की बात पे गुस्सा करती थी।



Life quotes in hindi
Life quotes in hindi by Sachin Kumar

Emotional Shayari In Hindi on life || Life quotes in hindi by Sachin Kumar


1. सब कुछ जान लिया गया है सिवाय इसके कि जियें कैसे
2. जीवन वो है जो आपके साथ तब होता है जब आप अन्य योजनाएं बनाने में व्यस्त होते हैं.
3. मुझे मौत का भय नहीं है; मैं तो बस उस वक़्त वहां होना नहीं चाहता
4. चीजें बदलती है. और दोस्त चले जाते हैं. ज़िन्दगी किसी के लिए रूकती नहीं
5. जीना दुनिया की सबसे नायाब चीज है. ज्यादातर लोग बस मौजूद रहते हैं.
6. ज़िन्दगी खुद को खोजने के बारे में नहीं है. ज़िन्दगी खुद को बनाने के बारे में है.
7. झूठ से आराम पाने के बजाये सच से आहत होना बेहतर है !




Emotional Shayari In Hindi on life
Heart Touching shayari on life



Heart Touching shayari in Hindi || Emotional shayari in Hindi on life



1. तीन शब्दों में मैंने ज़िन्दगी में जो कुछ भी सीखा है उसका सार दे सकता हूँ ज़िन्दगी चलती जाएगी.
2. जीवन की लम्बाई नहीं गहराई मायने रखती है.
3. जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है.
4. जितना मैंने सोचा था, ज़िन्दगी उससे कहीं छोटी है
5. जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसे चीज में लगाने में है जो इसके बाद भी रहे.
6. किसी चीज की कीमत यह है कि आप उसके बदले मैं अपनी कितनी ज़िन्दगी लगाते हैं !


Papa par Kavita 


Best shayari in Hindi


Guys thank you so much for visiting our blog. Agar aapko aisi hi achhi achhi post padhna chahte hain to hamare blog page Ko zaroor like kijiyega. Aur agar aapko Poetry, quotes, motivation se related achhe achhe post dekhna or padhna pasand hai to please hame Instagram par isi name se search kijiye or follow kar Lena. Aur social media pe hamse zaroor judiyega. Thank you guys again for visiting  'Poetrywithkhwaab'. Stay connected with us.




Post a Comment

0 Comments