Corona sad shayari by Sachin Kumar

Corona Sad Shayari by Sachin Kumar



Hello guys welcome to our page, today's topic is about - "Hindi Poetry - Corona sad shayari" guys if you love to read hindi Poetry so please read this post till the end. 


Corona sad shayari
Corona sad shayari


Hindi Poetry - Corona Sad Shayari 1


बेहद दुखदायी हैं ये पल उनके लिए
जिन्होनें इस महामारी में अपनों
को खोया है

कितना भी मुश्किल क्यों नहीं है
ये वक़्त भी गुज़र जाएगा
थम जा ऐ कोरोना, तेरा काल भी आएगा

ये दुनिया अन्धकार की और क्यों जा रही
ऐ मेरे खुदा, कोई तो राह दिखा !

ना घबराओ गर्दिश में इतना, उसकी इनायतों में
इख़्तियार बहुत है !

Corona sad status
Corona sad status


Corona sad status - 2.


ये वक़्त का गहरा साया, दुनिया पे कुछ यूं छाया
खामोशियाँ, दर्द, आंसू और ना जाने क्या क्या
साथ अपने लाया
पहले इंसान ने प्रकृति को नुक्सान पहुंचाया
फिर प्रकृति ने इंसान को रुलाया
प्रचण्ड रूप उसने अपना दिखलाया
थम जा ऐ इंसान, बड़े हुए गुनाह तेरे
सभी को कुछ यूं समझाया
ये वक़्त का गहरा साया, आम आदमी पे कुछ यूं छाया
हज़ारों ज़ख्म, बेचैनियाँ और ना जाने क्या क्या
साथ अपने लाया !


Corona sad Shayari by Sachin Kumar 3.


ये वक़्त आम आदमी के लिए बेहद मुश्किल है
वैसे तो गरीब अमीर कुछ नहीं होता
लेकिन दुनिया का मानना है, जिसके पास ज़्यादा है
वो अमीर है, और जिसके पास कम है वो गरीब है
और इस बुरे समय में हमने देखा है गरीब को पिस्ते हुए, जिसके पास ज़्यादा है वो तो घर आ सकता है
लेकिन जिसके पास कम है, वो चाहकर भी घर नहीं
आ सकता, उसका परिवार बेसबरी से इंतज़ार कर रहा है लेकिन वो जानता है पुरे घर की जिम्मेदारियां हैं उसपे अगर उसने छोड़ दिया तो उसका परिवार टूट जाएगा, वो बखूबी जानता है परिवारों के परिवार उजड़ गए, गरीब पिस्स रहा है और शायद आगे भी पिस्ता रहेगा , और इन सबका कारण है हमारे देश की सरकार
जहाँ पैसा लगाना चाहिए वहां नहीं लगाएंगे 
इसलिए आज अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है
मरीज़ के लिए बेड नहीं और ये लोग कहते हैं आत्म निर्भर भारत ! तो दोस्तों हमें अपनी तरफ से बस इतना करना है जिसे ज़रूरत होगी उसकी हेल्प करना !




Corona sad status
Corona sad shayari

Corona sad shayari by Sachin Kumar 4.


इस समय हम सभी को एकजुट होकर
सभी की हेल्प करनी चाहिए
सभी मुश्किल में हैं, अगर आप आज तक
सुरक्षित हैं तो खुदा का शुक्रिया कीजिये
औरों के लिए दुआएं मांगिये, कहते हैं
दुआओं में काफी ताकत होती है
हमने कोरोना को पहले भी मात दी है
आज भी देंगे 
आपके पास जितना है दान कीजिये
1 है तो 1 कीजिये और लाख है तो लाख कीजिये
मगर इस बुरे वक़्त में सहायता ज़रूर कीजिये
हज़ारों, लाखों साथी खोये हमने 
किसी का घर उजड़ा, किसी का संसार खत्म हो गया
उन सभी के परिवार को खुदा ताकत दे
बाकि हम सब उससे गुज़ारिश करते हैं कि ये बुरा वक़्त जल्दी बीते ! 



Guys thank you so much for reading my Poetry and thank you for visiting 'PoetryWithKhwaab'. If you like to read Poetry, quotes, shayari, inspirational quotes, so please follow us on Instagram. Search Poetrywithkhwaab and connect with us. And if you love to listen Poetry, shayari, stories so please subscribe our YouTube channel - Poetrywithkhwaab.

Post a Comment

0 Comments