Hindi Poetry - aaj kya likhun

Hindi Poetry - aaj kya likhun by Sachin Kumar ( Part 1 )




Hello guys welcome to our page, today's topic is about - "Hindi Poetry - aaj kya likhun" guys if you love to read hindi Poetry so please read this post till the end. 


Hindi Poetry - aaj kya likhun
Hindi Poetry - aaj kya likhun


Hindi Poetry "aaj kya likhun" 1.


आज क्या लिखूं इस कागज़ पर
अलफ़ाज़ सूझ नहीं रहे, ऐ हवाओं
कुछ किस्से सुना दो, हमेशा अपनी
दास्ताँ लिखता हूँ आज तुम अपनी
बता दो !

की कहर ढा दिया इन ख्यालों ने मुझे
कुछ लिखने ना दिया, पहले खूब 
रुलाया फिर चीखने ना दिया, ना जाने
खामोश कलम कब से पुकार रही थी
मुझे, जो रह गया था ज़ायका फिर 
सीखने ना दिया !

सोचा निराश ना करूँ उस कागज़ को
उसपे सारे सपने लिख दूं, उसपे सारी
ख्वाहिशें लिख दूं, जिन्हें हर हाल में
मुकम्मल होना है !

गुज़र गया कल आज बताओ क्या उखाड़
लिया, अपनी आदतों का तुमने कितना 
हिस्सा सुधार लिया !

किसी दिन आप भी बैठकर सोचो और
लिखो खुद को, देखो कितना लिख पाते
हो आप अपनी ज़िन्दगी को एक पन्ने पे !

मन में वही पुराने ख्याल थे, लिखने
का मन तो नहीं किया
लेकिन वो कागज़ यूं ही खाली ना
रहे, किसी कोने पे यूं ही ना पड़ा रहे
मैनें उसे उठाया और उसपे अपना
हाल लिख दिया, और उन सभी
पन्नों को समेट के बस कह लो एक
किताब में पिरो दिया !
 

Hindi Poetry - "aaj kya likhun" 2.

#Raat

टिक-टिक-टिक दिन गुज़र गया
शाम भी ढल गयी और रात होने
को आयी, रात को खाने में क्या
बनेगा घर में चर्चा होने लगी
खाना भी हुआ फिर कुछ बातें होने
लगी, पुराने हिसाबों की वो किताब
खुली, किसी का कितना चुकाया
किसी का कितना रहा वगैरा !
दो बातें फिर ज़िन्दगी को लेकर हुई
कुछ सुकूँ पर हुई, जिसकी तलाश
हर किसी को रहती है, अल्प सी
बहस के बाद फिर सभी के चेहरे
पे वो हलकी सी मुस्कराहट दिखी
जिसके पीछे कई दर्द, कई कहानियां
हैं, उसके बाद सभी सोने को गए
मैं बाहर आँगन में खड़ा, चाँद तारों 
की और देखूं !
हमारे दरमियाँ जो गुफ़्तगू हुई 
वही खूबसूरत सी पहेली मेरे सपने में 
आयी, जो सहर होते ही मेरे मन से
फिसलकर उसी सपने में छूट गयी !
फिर वही टिक-टिक-टिक दिन गुज़र
गया, शाम ढल गयी और रात होने
को आयी - रात होने को आयी !!
रात होने को आयी !!


Guys agar aapko Poetry sunna achha lagta hai, toh mene ye Poetry record ki hai, shayad aapko pasand aayegi ek Baar zaroor suniyega 👇👇




Guys thank you so much for reading my Poetry and thank you for visiting 'PoetryWithKhwaab'. If you like to read Poetry, quotes, shayari, inspirational quotes, so please follow us on Instagram. Search Poetrywithkhwaab and connect with us. And if you love to listen Poetry, shayari, stories so please subscribe our YouTube channel - Poetrywithkhwaab. And guys if you like photography so follow us on Instagram - Photography_With_Sachin. Thank you so much again everyone for visiting Poetrywithkhwaab. Share this post if you like it. And support us for more such like work.

Post a Comment

0 Comments