Hindi Poetry Collection by Sachin Kumar
Hello guys welcome to our page. Today's topic is about 'Hindi Poetry Collection by Sachin Kumar'. Please read till the end. Thank you
Aurat by Sachin Kumar
औरत...!
कहाँ आसान होता है एक
औरत होना, अपनों के लिए
उसके सपने खोना...
औरत मात्र खिलौना नहीं की
जब दिल चाहा खेल लिया !
ना ललकारो उसके स्वाभिमान को
अच्छे इंसान हो तो सम्मान दो
ना समझो अबला उसे, याद रखो
तुम्हें जन्म देने वाली भी एक औरत है !
मत बांधो उसे परंपरावादी बंदिशों में
वो समझदार है,
ढल जायेगी उसी सांचे में, जैसे
उसका परिवार है
सुनना अगर कर्तव्य है उसका तो
कहना भी अधिकार है ( 2 )
बलिदान किसे कहते हैं एक औरत
से सीखो, जिसके त्यागों से उसका
परिवार चलता है !
उसके ना होने से इस जहाँ में कभी
सुबह नहीं होती
वो घर अक्सर बिखर जाता है, जहाँ औरत खुश
नहीं होती !
Hindi Shayari collection
Second Poetry - 'Hindi Poetry'
माँ...
मेरी सहर का अलार्म है माँ
बगैर उसके मेरी सुबह नहीं
उसकी आवाज़ हर सवेरे मेरे
जब कानों में पड़ती है मेरे दिन
की शुरुआत वहीँ से होती है
मैं जागने में थोड़ी देरी कर देता हूँ उसके लिए
सॉरी माँ
मैं बहाने बनाकर तेरा हाथ नहीं बंटाता, उसके लिए
सॉरी माँ
मैं तुझसे तेरी ख्वाहिशें नहीं पूछता उसके लिए
सॉरी माँ
पर माँ बहुत जल्द तेरा बेटा, तेरा हर सपना पूरा
करेगा
मुझे भी इंतज़ार है माँ, की कब तू कहे
मुझे तुझपे गर्व है बेटा !
Third Poetry - 'Hindi Poetry'
Mohabbat by Sachin Kumar
1. उनके खुश रहने से, तुम्हें ख़ुशी मिलती है, तो यही मोहब्बत है
उन्हें दर्द में देखकर, तुम्हें दर्द होता है, तो यही मोहब्बत है
फिर क्या हुआ, की तुम उनकी पसंद ना हो
और हाँ मोहब्बत में ज़बरदस्ती नहीं होती,
सिर्फ मोहब्बत होती है ।
2. मोहब्बत में खूबसूरत अहसास होते हैं, दुआएं होती हैं, नाराज़गी होती है, शिकायतें होती हैं
इसलिए परखना छोडो, ख़ामोशी से उन्हें सुनो, और समझो
फिर क्या हुआ, की वो तुम्हें ना समझ पाएं
और हाँ, मोहब्बत में ज़बरदस्ती नहीं होती
सिर्फ मोहब्बत होती है ।
3. तो क्या हुआ, उम्र भर उनसे दूर रहना पड़े
कौन कम्बख्त कहता है, जिस्म साथ रहें, तो ही मोहब्बत मुकम्मल होती है
तुम बस, अहसास ज़िंदा रखना
उन्हें दुआओं में ज़िंदा रखना
क्योंकि, मोहब्बत में ज़बरदस्ती नहीं होती,
सिर्फ मोहब्बत होती है ।
4. मोहब्बत ही वो अहसास है जो तुम्हारा
मेल सीधा खुदा से करवाता है !
Guys thank you so much again for staying here and reading my poetries. I hope guys aapko pasand aayi hongi. ISI tarah new best Poetry collection ke liye hume zaroor follow kijiyega. And thank you for visiting. Poetrywithkhwaab. Aur aap mujhe Instagram, Facebook par bhi follow kar sakte hain. Poetry ke liye search kijiye - 'PoetryWithKhwaab' aur photography ke liye 'Photography_with_sachin' aur music ke liye - 'thesachinkumar'. Thanks a bunch guys.
0 Comments