Yahi chahti hai zindagi ( यही चाहती है ज़िन्दगी ) | Life quotes for students | Beautiful talks | Poetrywithkhwaab
Yahi chahti hai zindagi |
चलो चलें एक ऊँची उड़ान भरने
आसमाँ में पंछियों को हैरान करने
बहुत हुए नाकामयाबियों के बहाने
चलो चलें कुछ करने का ऐलान करने
कितनी दूर ले जाएंगी ये बहती हवाएं
चलो चलें अपनी रगों में तूफ़ान भरने
ये छत मुझे देख, थक चुकी
दरवाज़े भी कब से पुकार रहे
चलो उठ खड़े हों, अब ज़िन्दगी कुर्बान करने
सुनते रहे, सहते रहे एक लफ्ज़ ना निकाल पाये
चलो चलें ना थकने वाली ज़ुबान बनने
चलो चलें एक ऊँची उड़ान भरने
परिंदों के घर उनका मेहमाँ बनने !
Beautiful talks |
Yahi Chahti Hai Zindagi
उतार चढ़ाव हैं तो ज़िन्दगी है, ज़िन्दगी खुद
चाहती है सामान्य बनकर ना रहूँ
तुम जब भी मुश्किल का सामना करो, उसे
चारों खाने चित्त करो, बस यही चाहती है ज़िन्दगी !
जब भी कभी आराम करने का दिल करे
तुम्हें वो आवाज़ सुनाई दे, जो कहे चलते रहो
जब भी कभी हारने को मन कहे, तुम्हें वो
चीख सुनाई दे, जो कहे अभी तुम ज़िंदा हूँ
साहसी भरे तुम कार्य करो, हर पल से आँखें
मिलाये, खोले बाहें बात करो
बस यही चाहती है ज़िन्दगी ! 2
अंदर से भले ही तुम टूट चुके होओगे
उस पल हल्का सा मुस्कुरा देना
साथ खड़ा तुम्हारे कोई हो ना हो
खुद के लिए ढाल बन जाना
खुशियां मिलें तो सबके साथ बाँटना
जो मिलें ग़म, खुद को संभाल लेना
जीवन में तुम वो सादगी रखना
कोई बुरा भी कहे तुमको, तुम खामोश रहना
असल में क्या मायने हैं जीवन के वही सीखना
बस यही चाहती है ज़िन्दगी ! 2
Life quotes in hindi |
Best motivational quotes in hindi for Life | life quotes
उन परिंदों के होंसले ज़रूर परखे जाएंगे
कदम कदम पर परीक्षाएं होंगी
अब जो करना है, उन परिंदों को कर
दिखाना है !
सभी ताकतें उनके खिलाफ होंगी
देखना ये होगा, की वो परिंदे उन
रुकावटों को अपने लिए अवसर
मानते हैं या बेचैनी !
इस रेस में वो पहले भी अकेले थे
क्योंकि लड़ना तो उन्हें अपने आप
से है, वो मुस्कान शायद उनकी
कमज़ोरियाँ छुपा रही हो या
हो सकता है वो लड़ना सीख रहे हों !
Thank you so much for visiting 'Poetrywithkhwaab'. Share this post if you like guys. Have a good day 😊💙
0 Comments