Kahin to giroge ( कहीं तो गिरोगे ) poetry by khwaab | Best quotes on life in hindi

Kahin to giroge ( कहीं तो गिरोगे ) poetry by khwaab | Best quotes on life in hindi


Hello guys iss post me aapko 'Kahin to giroge ( कहीं तो गिरोगे ) poetry by khwaab | Best quotes on life in hindi' padhne Ko milenge. Mujhe umeed hai post aapko bahut pasand aayega. So, dosto aakhiri tak padhna. Agar yeh post aapko thoda sa bhi achha lage to please aap Hume follow kar lijiye. Thank you so much.


Kahin to giroge | best quotes on life in hindi
Kahin to giroge


कहीं तो गिरोगे, चाहे कितना सम्भल लो

कहीं तो टूटोगे, चाहे कितना बदल लो

देखो तुम इंसान हो पहाड़ नहीं

कहीं तो झुकोगे, चाहे कितना अकड़ लो !


ये अभिमान, ये जलन, ये गुस्सा, ये

तारिफों को सर चढ़ाना, तुम्हारा

वक़्त खा जाएंगे और डकार तक

नहीं लेंगे 


तुम्हारी औकात इस बात से परखी

जायेगी, की विभिन्न परिस्थितयों

में किस तरह का बर्ताव करते हो तुम


सपने तो सबके होते हैं, ये करेंगे

वो करेंगे !

ढिंढोरे पिटोगे तो हर बार मात खाओगे

क्यूंकि तुम्हें, ये पसंद ही नहीं की मैं

हार गया तो वो क्या कहेंगे !


देखो तुम ना बहुत खूबसूरत हो

इस देह की चमड़ी को आईने

में बार बार मत निहारा करो

इसपे नयी नयी सफ़ेद परतें चढ़ाना

तुम्हारी आत्मा को और गन्दा करता है

क्यूंकि तुम मान चुके हो की तुम

खूबसूरत नहीं हो !


शिकायतें करना तुम्हें अंदर से और 

कमज़ोर करेगा, और सच बात तो

ये है कि बस कुछ देर के लिए ही

मन हल्का होता, तो चलने दो

जो है !!










Thank you so much for visiting 'Poetrywithkhwaab' and for reading our poetry. For more find us on Facebook and Instagram. Just search - 'Poetrywithkhwaab' if you love to listen poetry, quotes, talks then you can find us also on Spotify and Gaana. Search - 'Poetrywithkhwaab'and follow us for more. Thank you again for reading 'Kahin to giroge poetry by khwaab'.



Post a Comment

0 Comments